जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड, द्रास में पारा -9.9 डिग्री

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड, द्रास में पारा -9.9 डिग्री


श्रीनगर, 17 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड के चलते कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार लद्दाख का द्रास इस समय सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर -9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के अन्य क्षेत्रों में भी भीषण ठंड पड़ रही है। हानले में न्यूनतम तापमान -8.0 डिग्री, लेह में -7.0 डिग्री, न्योमा में -5.6 डिग्री और कारगिल में -5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कश्मीर घाटी की बात करें तो गुलमर्ग और बीरवाह (बडगाम) सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान -4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जेठान, रफीयाबाद और सोपोर में तापमान -3.6 डिग्री, जबकि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस रहा। काजीगुंड में -3.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। पहलगाम, कुपवाड़ा, कोकरनाग और अलूसा (बांदीपोरा) सहित अन्य क्षेत्रों में भी तापमान शून्य से नीचे बना रहा।

इसके विपरीत जम्मू क्षेत्र में ठंड की तीव्रता अपेक्षाकृत कम रही। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कटरा और किश्तवाड़ में यह क्रमशः 7.4 डिग्री और 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बनिहाल में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री और भदरवाह में 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजौरी में तापमान हिमांक बिंदु से थोड़ा नीचे -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story