पार्टी स्वतंत्र छोटे दलों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम होगी- रविंदर रैना
जम्मू, 7 अक्टूबर हि.स.। 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के प्रमुख रविंदर रैना ने सोमवार को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी स्वतंत्र छोटे दलों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम होगी।
रैना ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भाजपा कश्मीर में भी अपना खाता खोलेगी। मतगणना के दिन के लिए भाजपा ने अपने मतगणना एजेंटों और नेताओं के साथ चर्चा की है कि जब 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में मतों की गिनती होगी तो मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा जीतेगी। भाजपा जम्मू-कश्मीर में लगभग 35 सीटें जीतेगी और भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों और स्वतंत्र छोटे दलों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।