हम नई दिल्ली के गुलाम नहीं हैं - फारूक अब्दुल्ला

WhatsApp Channel Join Now


श्रीनगर, 05 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम नई दिल्ली के गुलाम नहीं हैं क्योंकि यहां के लोग ही इस क्षेत्र के असली मालिक हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव की इस टिप्पणी पर टिप्पणी करते हुए कि एनसी और अन्य विधानसभा चुनावों में पूर्व आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, डॉ. फारूक ने कहा कि भाजपा नेता कुछ भी कर सकते हैं और अराजकता पैदा करने के लिए ऐसे सवाल उठा सकते हैं।

डॉ. फारूक ने कहा कि उन्हें पूछना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस सालों में कितने रोजगार दिए हैं। क्या वे बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने में सक्षम हैं? उन्होंने हमसे सब कुछ छीन लिया और अब वे हमारे सम्मान और गरिमा के पीछे पड़े हैं। अलगाववादियों और उनके रिश्तेदारों द्वारा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर डॉ. फारूक ने कहा कि इसका जवाब वे लोग बेहतर तरीके से दे सकते हैं जो कल तक पाकिस्तान की बात कर रहे थे। अधिकारों की बहाली के बारे में एनसी अध्यक्ष डॉ. फारूक ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम नई दिल्ली के गुलाम नहीं हैं क्योंकि यहां के लोग ही जम्मू-कश्मीर के असली मालिक हैं। उन्हें मेरी बात पर ध्यान देना चाहिए। मैं उनके प्यादों से कहना चाहता हूँ कि सावधान रहो आने वाले समय में तूफ़ान आएगा और तुम्हें उसका सामना करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story