किश्तवाड़ जिले में जल संकट, हर घर जल योजना किश्तवाड़ में प्यास बुझाने में विफल रही-अजीत भगत
किश्तवाड़, 21 जून (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं चेनाब वैली जोन के प्रवक्ता अजीत भगत ने कहा कि किश्तवाड़ का लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहल को लागू करने में सफलता का दावा करता रहता है लेकिन किश्तवाड़ जिले में जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि कागजों में योजना पूरी होने के बावजूद किश्तवाड़ जिले के निवासी पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि किश्तवाड़ के निवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। उन्होंने निराशा व्यक्त की कि जब वे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें उदासीनता या टालमटोल का सामना करना पड़ता है।
भगत ने कहा कि कागजों में तो सब कुछ पूरा है लेकिन किश्तवाड़ जिले के निवासियों के नलों में पानी नहीं आ रहा है उन्होंने पूछा कि प्रशासन गहरी नींद में कब जागेगा। भगत ने जिला प्रशासन किश्तवाड़ के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और लोगों के कल्याण के लिए काम करें। अगर ऐसी योजनाएं फाइलों और औपचारिकताओं तक ही सीमित रहेंगी तो किश्तवाड़ जिले के निवासियों को इससे क्या फायदा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

