तालाब तिल्लो में वार्ड 41 कार्यालय का उद्घाटन किया
जम्मू , 14 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेएमसी पार्षद वार्ड 41 संजय कुमार बडू ने वार्ड 40 की पार्षद नीलम नरगोत्रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, भाजपा तालाब तिल्लो मंडल अध्यक्ष केशव चोपड़ा, एईई जेएमसी यज्ञदत्त शर्मा और जेई शबाब के साथ वार्ड 41 के जेएमसी कार्यालय का उद्घाटन किया।
संजय कुमार ने वार्ड कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बताया कि 5 वर्षों तक जेएमसी पार्षद के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, उन्हें वार्ड में सार्वजनिक कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था और उचित व्यवस्था के अभाव में आधिकारिक मशीनरी, उपकरण और अन्य वस्तुएँ लावारिस पड़ी रहती थीं। उन्होंने कहा कि अब, अपने कार्यकाल के अंत में, वह इस कार्यालय को जेएमसी, अधिकारियों, वार्ड के निवासियों और अगले जेएमसी पार्षद को समर्पित करना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब पुनर्निर्मित कार्यालय और स्टोर का उपयोग इस वार्ड के साथ-साथ आसपास के वार्ड 40 में जन कल्याण की सभी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कुल लागत लगभग 13 लाख रुपये थी, जिसमें मौजूदा कमरे की मरम्मत की गई, उसे बड़ा बनाया गया, किचन, बाथरूम और स्टोर के निर्माण के साथ टाइलें लगाई गईं। उन्होंने इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय यूएलबी को मजबूत करने वाले 74वें संशोधन को भी दिया, जिससे बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ। इसी बीच नीलम नरगोत्रा ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने जनता और एक-दूसरे के सहयोग से पिछले 5 वर्षों से समर्पित भाव से काम किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी ताकत से प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।