एसएमवीडीयू में विकसित भारत एट दी रेट 2047 के लिए वॉकथॉन का आयोजन
जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा की एनएसएस इकाई ने स्वस्थ भारत, विकसित भारत के आदर्श वाक्य के साथ विकसित भारत एट दी रेट 2047 के तत्वावधान में एक वॉकथॉन का आयोजन किया। वॉकथॉन को डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर बलबीर सिंह और रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वॉक का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमे 200 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वस्थ भारत, विकसित भारत का नारा लगाते हुए मार्च किया। पदयात्रा के पीछे मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों और छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली में शामिल करना था जो विकसित भारत 2047 का मार्ग प्रशस्त करेगा।
वहीं कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को जलपान भी परोसा गया। डॉ. बी.के. भाटिया, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, डॉ. राजीव कुमार और डॉ. कमलदीप, एनएसएस समन्वयकों ने एनएसएस स्वयंसेवकों और उच्च अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने एनएसएस टीम की पहल की सराहना की और उन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।