मतदाता चेतना अभियान का आयोजन, एक-एक वोट का है बड़ा महत्व: विबोध
जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने 'मतदाता चेतना अभियान' के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। भाजयुमो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और जम्मू-कश्मीर भाजयुमो के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर भाजयुमो के अध्यक्ष अरुण प्रभात सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया, जिसमें मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बोलते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि मतदाता चेतना अभियान इस महीने 24 जनवरी को पड़ने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चलाया जाने वाला एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक वयस्क नागरिक को संविधान द्वारा मतदाता के रूप में पंजीकृत होने, मतदान करने और संसद, विधानसभा और ऐसे अन्य निर्णय लेने वाले निकायों के लिए अपना प्रतिनिधि चुनने का विशेषाधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा, बिना किसी पक्षपात या भेदभाव के हर एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी बीच अरुण प्रभात सिंह ने जम्मू कश्मीर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता चेतना अभियान के सुचारू संचालन से संबंधित प्रारंभिक विवरण पार्टी के वरिष्ठों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जाएगा क्योंकि इस आयोजन में मोर्चा की पूरी टीम जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से शामिल होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।