दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वॉलीबॉल कोचिंग कैंप शुरू
जम्मू, 23 अगस्त (हि.स.)। दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने राजौरी के वॉलीबॉल एसोसिएशन के सहयोग से सरकारी स्कूल, एंड्रोथ में वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का उद्घाटन किया है। 23 अगस्त से 12 सितंबर तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य दक्षिण पीर पंजाल क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के लिए खेलों के माध्यम से उपलब्ध कौशल और अवसरों को बढ़ाना है।
यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण तत्वों के रूप में खेल और शारीरिक गतिविधियों की वैश्विक मान्यता को रेखांकित करती है। लड़कियों और महिलाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करके, कार्यक्रम पारंपरिक लिंग मानदंडों को चुनौती देना और सार्वजनिक स्थानों और व्यक्तिगत विकास तक उनकी पहुँच का विस्तार करना चाहता है।
इस कैंप को पहले ही स्थानीय समुदाय, जिसमें माता-पिता, शिक्षक और निवासी शामिल हैं से उत्साहपूर्ण समर्थन मिल चुका है। सकारात्मक प्रतिक्रिया से पता चलता है कि खेलों और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी की स्वीकृति और प्रोत्साहन बढ़ रहा है। पिछले साल के वॉलीबॉल कोचिंग कैंप ने इस तरह की पहल की प्रभावशीलता को प्रदर्शित किया जिसमें क्षेत्र की पाँच लड़कियाँ राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने गईं। इस साल के कैंप से उस सफलता को और आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।