प्राचीन शिव मंदिर का दौरा किया, आग की घटना का जायजा लिया
जम्मू, 5 जून (हि.स.)। गुलमर्ग में महारानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में लगी भीषण आग की खबर सुनकर पूर्व एमएलसी और जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी विक्रमादित्य सिंह तुरंत श्रीनगर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के लिए सीधे गुलमर्ग पहुंचे। आग की घटना ने ऐतिहासिक संरचना को दुखद रूप से राख कर दिया है।
गुजरात के धर्मकोट राज्य की दिवंगत राजकुमारी, विक्रमादित्य सिंह की दादी द्वारा 1915 में निर्मित यह मंदिर जम्मू-कश्मीर के शाही परिवार के लिए गहरी भावनात्मक महत्ता रखता है। चेयरमैन ट्रस्टी डॉ. करण सिंह ने जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टियों और शाही परिवार के सदस्यों के साथ इस अप्रिय घटना पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है। आग की घटना न केवल क्षेत्र के सांस्कृतिक और धार्मिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति है, बल्कि परिवार के लिए भी एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है। इस दौरान ट्रस्ट के अतिरिक्त सचिव, परामर्शी अभियंता और अन्य अधिकारी भी ट्रस्टी के साथ थे।
विक्रमादित्य सिंह ने क्षतिग्रस्त मंदिर स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और आग के कारणों की जानकारी लेने के लिए डीआईजी उत्तरी बारामुल्ला विवेक गुप्ता के साथ-साथ तहसीलदार और एसडीपीओ सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। हालांकि अग्निशमन और पुलिस विभागों से आधिकारिक रिकॉर्ड अभी प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।