पीएम विश्वकर्मा योजना जम्मू कश्मीर के वंचित वर्गों का उत्थान करेगी: सत
जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.) । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना निश्चित रूप से जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों का उत्थान करेगी। पूरे जम्मू कश्मीर में लोग पीएम विश्वकर्मा योजना से उत्साहित और खुश महसूस कर रहे हैं और बड़ी संख्या में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। यह बात पूर्व मंत्री सत शर्मा ने वार्ड 29 के विश्वकर्मा सभा शक्ति नगर जम्मू में आयोजित 'पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर' के दौरान कही। वह ओबीसी समुदाय के लोगों की सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रजापति, भी शामिल थे।
सत शर्मा ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीबों और कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और विभिन्न श्रेणियों के लोगों ने इसका लाभ उठाया है। सत शर्मा ने कहा कि समाज में हर वर्ग की देखभाल करने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, इस सरकार ने अब 'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू की है, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अन्य लोगों के लिए आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना है। योजना के तहत सबसे पहले अठारह पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्वकर्मा घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। वहीं सुनील प्रजापति ने कहा कि कारीगरों एवं शिल्पकारों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। उन्हें 5 प्रतिशत की ब्याज दर में रियायत के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक की क्रेडिट सहायता भी मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।