विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया पौधरोपण, औषधीय वृक्षों से संवारा पर्यावरण

जम्मू, 5 जुलाई (हि.स.)। देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई। इसी क्रम में आज बावा कैलख देव मंदिर, ठठर बनतालाब में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर और ऊषा माता आश्रम की संचालिका ज्योति माता जी ने की। इस दौरान कटहल, बेलपत्र, जामुन, अर्जुन, नीम और हरड़ जैसे औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल पौधे लगाना था, बल्कि उनकी सुरक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी भी समाज को सौंपना था।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री राजेंद्र जी, प्रान्त मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा, प्रभाकर शास्त्री, आर्य प्रतिनिधि सभा से नरेंद्र त्रेहन, राजीव सेठी, राजा राम सेठ, मोहिंदर सेठ और साहिल सेठ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत देशभर में चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा