विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 11 जून (हि.स.)। नायब तहसीलदार पद के लिए उर्दू भाषा को अनिवार्य पेपर बताया भाजपा के वरिष्ठ नेता और बहु ​​विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विक्रम रंधावा ने हाल ही में विज्ञापित नायब तहसीलदार के पद के लिए उर्दू को अनिवार्य पेपर बनाने के कदम की कड़ी आलोचना की है। जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान बोलते हुए रंधावा ने इस फैसले को जम्मू क्षेत्र के युवाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा कदम डोगरी, हिंदी, कश्मीरी, उर्दू और अंग्रेजी सहित कई आधिकारिक भाषाओं की समान स्थिति का स्पष्ट उल्लंघन है। रंधावा ने कहा हालांकि उर्दू निश्चित रूप से आधिकारिक भाषाओं में से एक है लेकिन यह केंद्र शासित प्रदेश के सभी निवासियों के लिए अनिवार्य नहीं है। इसे सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता मानदंड बनाने से युवाओं के एक बड़े वर्ग खासकर जम्मू क्षेत्र के लिए उचित अवसर सीमित हो जाते हैं। जनता दरबार के दौरान, लक्ष्मीपुरम चिनोर, गंग्याल, गोरखा नगर, त्रिकुटा नगर, रानी तालाब, एक्सटेंशन संजय नगर, वार्ड 46, एक्सचेंज रोड, सतवारी, उधमपुर और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न नागरिक और प्रशासनिक चिंताओं को उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story