विक्रम रंधावा ने बाहु तो चिनैनी सीट से बलवंत सिंह मनकोटिया ने नामांकन पत्र भरा
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के बाहु सीट से उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बुधवार को जम्मू शहर की बाहु विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता नामांकन रैली में शामिल हुए। विक्रम रंधावा भारतीय जनता पार्टी के युवा और सक्रिय नेता हैं, जिन्होंने हर मुद्दे पर निर्भीक होकर अहम भूमिका निभाकर आम लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है।
वहीं विधानसभा क्षेत्र चिनैनी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और हजारों समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। बलवंत सिंह मनकोटिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और उनके काफिले में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।