विक्रम पुरी चेयरमैन ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज, जेकेएनसी विंग नामित

विक्रम पुरी चेयरमैन ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज, जेकेएनसी विंग नामित
WhatsApp Channel Join Now
विक्रम पुरी चेयरमैन ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज, जेकेएनसी विंग नामित


जम्मू, 7 मई (हि.स.)। रतन लाल गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू प्रांत ने मंगलवार को पार्टी हाई कमान की मंजूरी के साथ विक्रम पुरी को चेयरमैन ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रियलिस्ट्स, जेकेएनसी विंग जम्मू प्रांत के रूप में नामित किया है। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि पुरी व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ उनके सामान्य मुद्दों को उजागर करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

विक्रम पुरी ने ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रियलिस्ट्स, जेकेएनसी विंग जम्मू प्रांत के अध्यक्ष के रूप में नए कार्यभार और जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाई कमान और प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू प्रांत रतन लाल गुप्ता को धन्यवाद दिया और सुनिश्चित किया कि वह विकास के लिए बड़े समर्पण और सहयोग के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। पुरी ने जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों और उद्योगपतियों से अपील की कि वे कश्मीर घाटी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीनों उम्मीदवारों को समर्थन और वोट देकर डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के हाथों को मजबूत करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story