'विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों के दरवाजे तक पहुंचना : मन्याल

WhatsApp Channel Join Now
'विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों के दरवाजे तक पहुंचना : मन्याल


जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। मोदी सरकार स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं और एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के मिशन में सक्रिय रूप से लगी हुई है। इस दिशा में एक और कदम अंतिम छोर तक वितरण की सुविधा के लिए नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना होगा। यह बात मंगलवार को जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने कही। वह भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा, एससी, एसटी, बीसी निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन और जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा भी मौजूद थे।

मन्याल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शुरू की गई थी। इस यात्रा की शुरुआत आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाकर की गई, जो शुरुआत में महत्वपूर्ण अनुसूचित जनजाति आबादी वाले जिलों का दौरा करेगी और नवंबर के तीसरे सप्ताह से 26 जनवरी 2024 तक शेष जिलों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर इस पूरे कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सक्रिय जनभागीदारी के ठोस प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में भी अपनी टीमें तैयार की हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके। नरेश सिंह ने आगे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन जम्मू-कश्मीर में 4291 पंचायतों, 78 यूएलबी को कवर करेंगी। इसमें ड्रोन शो, क्विज प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जांच शिविर की भी सुविधाएं होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story