विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सशक्त बना रही : सेठी
जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के कल्याण और आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए बेहद प्रेरक साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी छूट न जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिले।
पूर्व मंत्री अखनूर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों से बातचीत के दौरान बोल रहीं थीं। इस अवसर पर मनमोहन सिंह; बिक्रम सिंह तथा अन्य नेता उनके साथ थे। प्रिया सेठी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यात्रा न केवल जनता को विभिन्न योजनाओं के बारे में सूचित करेगी बल्कि उन्हें सक्रिय रूप से शामिल होने और उनकी भलाई के लिए उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।