कुलगाम में लोगों को लाभ पहुंचा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
जम्मू, 27 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के तहत शनिवार को कुलगाम क्लॉक टॉवर के पास एक मेगा आईईसी समारोह आयोजित किया गया जहां लोगों को उनकी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के नामांकन के लिए विभागों द्वारा पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान, आईईसी वैन पर प्रचार वीडियो दिखाए गए
कुलगाम के उपायुक्त (डीसी) अतहर आमिर खान ने भी वहां का दौरा किया और इन स्टालों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के कार्यान्वयन के बारे में लाभार्थियों से प्रतिक्रिया लेने के अलावा स्थानीय लोगों से बातचीत की। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कुलगाम द्वारा कला, संस्कृति, पर्यटन आदि की प्रदर्शनियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में जिले में दर्ज की गई प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।