कश्मीरी क्रिकेटर के हेलमेट पर फिलिस्तीनी लोगो प्रदर्शित करने का वीडियो वायरल, 14 दिन की प्रारंभिक जांच का आदेश
जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिले के मुठी के केसी डोर इलाके में क्रिकेट खेलते समय एक कश्मीरी क्रिकेटर के हेलमेट पर फिलिस्तीनी लोगो प्रदर्शित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 14 दिन की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।
क्रिकेटर की पहचान पुलवामा जिले के तंगीपुना निवासी तजामुल हुसैन भट के पुत्र फुरकान उल हक के रूप में हुई है। मामले की संवेदनशीलता और सार्वजनिक व्यवस्था पर इसके संभावित प्रभावों को देखते हुए दोमाना पुलिस स्टेशन में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173(3) के तहत जांच शुरू की गई है।
पुलिस ने कहा कि जांच में घटना के तथ्यों का सत्यापन, कृत्य के पीछे के इरादे का आकलन, व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच और किसी भी संभावित संबंध की पड़ताल की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

