ब्लॉक दिवस-डीडीसी उपाध्यक्ष ने सुनी समस्या, लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
कठुआ, 10 जुलाई (हि.स.)। ब्लॉक कठुआ के लिए साप्ताहिक ब्लॉक दिवस की कार्यवाही डीसी कार्यालय परिसर के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डीडीसी कठुआ के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने एडीसी कठुआ रणजीत सिंह की उपस्थिति में की।
इस अवसर पर सीपीओ कठुआ रंजीत ठाकुर, सीएमओ, सीईओ, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई के एक्सईएन, डीएफओ, अन्य जिला और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यवाही पूर्व सरपंच सहार द्वारा अधूरे सीएफसी भवन से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालने के साथ शुरू हुई। जवाब में एक्सईएन आरईडब्ल्यू को इमारत के पूरा होने में तेजी लाने के लिए मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। पूर्व सरपंच खरोटे ने जेजेएम कार्यों की धीमी गति, लिंक रोड की जर्जर स्थिति, राशन कार्डों के विभाजन, हलका खरोट में पटवारी की नियुक्ति, जीएचएसएस खरोट में लंबित भवन निर्माण कार्य को पूरा करने और धीमी गति के बारे में चिंताएं प्रस्तुत कीं। पूर्व सरपंच लोगेट ने स्थानीय ट्यूबवेल के लिए चारदीवारी की आवश्यकता और रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर के प्रावधान की ओर ध्यान दिलाया। जनता द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों में सीमावर्ती और कंडी गांवों में ग्राम रक्षा समितियों का गठन, अवैध पेड़ों की कटाई, कठुआ के कंडी बेल्ट में बंदरों की समस्या का समाधान और अवैध खनन की घटनाएं शामिल हैं। खरोट में जेजेएम कार्यों की धीमी गति के मुद्दे को संबोधित करते हुए एक्सईएन पीएचई ने बताया कि काम की गति बढ़ जाएगी क्योंकि सूखे डगवेल को ले लिया गया है और निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही एक नए ट्यूबवेल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ट्यूबवेल की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में बताया गया कि लिंक रोड की मरम्मत का कार्य संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा समय से कराया जायेगा। एडीसी कठुआ ने आश्वासन दिया कि पटवारी के रिक्त पद को प्राथमिकता के तौर पर भरा जाएगा। अवैध पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर डीएफओ कठुआ ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी जानी चाहिए, जिससे अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो सके। डीडीसी के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने आश्वासन दिया कि बंदरों की समस्या और वीडीसी के गठन से संबंधित मुद्दों को उचित मंचों पर संबोधित किया जाएगा ताकि सार्वजनिक चिंताओं का प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जा सके। एडीसी कठुआ ने सभी हितधारक विभागों को सार्वजनिक शिकायतों का कुशल निवारण सुनिश्चित करते हुए अपने विभागों से संबंधित मुद्दों को समयबद्ध तरीके से हल करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।