वाइब्रेंट विलेज योजना से बदल रहा है ग्रामीण जीवन: अश्वनी
जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने बुनियादी सुविधाओं के मामले में ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों के बराबर लाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण कदमों को साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण लोगों के जीवन में स्पष्ट परिवर्तन आया है। वह जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में अपने साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।
अश्वनी शर्मा को भाजपा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेल के संयोजक पुनीत महाजन के साथ बड़ी संख्या में लोगों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने समस्याओं से अवगत कराया, जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व विधायक के हस्तक्षेप की मांग करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना गया और उचित एवं शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाया गया।
शर्मा ने कहा कि आज गांवों में लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आया है क्योंकि उन्हें भी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं और उनके क्षेत्रों का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस व अन्य पार्टियों के शासनकाल में लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे और विभिन्न क्षेत्रों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बड़ा अंतर था।
उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण आबादी, विशेष रूप से गांवों में लोगों को नल के माध्यम से पानी मिल रहा है, लगभग हर गांव उचित सड़क नेटवर्क के माध्यम से प्रमुख कस्बों और शहरों से जुड़ा हुआ है, सरकारी औषधालयों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे की स्थापना की गई है, उप-जिला अस्पताल, स्कूल को उन्नत किया गया है। किसानों को समय पर खाद, कीटनाशक और पीएम किसान सम्मान निधि आदि के तहत वित्तीय सहायता मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।