वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 ग्रामीण सशक्तिकरण और विकसित भारत 2047 की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम: शाम लाल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जम्मू उत्तर ने आज वीबी-जी राम जी अधिनियम, 2025 के उद्देश्यों और दीर्घकालिक प्रभाव विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ इसके तालमेल और जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के विकास, ग्रामीण सशक्तिकरण और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व-आधारित रोडमैप पर केंद्रित एक व्यापक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू उत्तर के विधायक शाम लाल शर्मा, मारह के विधायक सुरिंदर भगत, जम्मू उत्तर जिला भाजपा अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा, महासचिव अयोध्या गुप्ता प्रभारी, जम्मू उत्तर के संयोजक भुवनेश मेहता, रवीश मेंगी, मंडल अध्यक्ष यश पाल शर्मा, राकेश सिंह, शमशेर प्रजापर्ती, रॉबिन कारवाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।

मीडिया को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने विस्तार से बताया कि वीबी-जी राम जी अधिनियम, 2025 एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका कानून है जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष 125 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान करना है जिससे आय स्थिरता और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि यह अधिनियम प्रतीकात्मक आश्वासनों से हटकर एक कानूनी रूप से लागू करने योग्य, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी विकास ढांचे की ओर एक निर्णायक बदलाव का प्रतीक है। वक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि यह योजना अल्पकालिक मजदूरी सहायता से आगे बढ़कर ग्रामीण सड़कों, सिंचाई एवं जल निकासी प्रणालियों, जल संरक्षण एवं संचयन संरचनाओं, बाढ़ सुरक्षा कार्यों और आवश्यक सामुदायिक बुनियादी ढांचे जैसी टिकाऊ संपत्तियों के निर्माण के माध्यम से सतत ग्रामीण विकास पर केंद्रित है।

इन संपत्तियों का उद्देश्य कृषि, ग्रामीण संपर्क और ग्राम स्तर की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना है। शाम लाल शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वीबी-जी राम जी अधिनियम रोजगार को कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के साथ एकीकृत करता है जिससे अकुशल श्रम से लेकर अर्ध-कुशल और कुशल श्रम तक के अवसर विस्तारित होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story