जम्मू में 23 जनवरी को जम्मू में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाएगी वसंत पंचमी

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू में 23 जनवरी को जम्मू में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाएगी वसंत पंचमी


जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला वसंत पंचमी का पर्व इस वर्ष 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचमी तिथि का आरंभ 23 जनवरी को प्रातः 02:28 बजे होगा और समापन 24 जनवरी को प्रातः 01:46 बजे होगा। चूंकि सूर्योदय के समय पंचमी तिथि विद्यमान रहेगी इसलिए वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को ही मनाया जाएगा।

महंत रोहित शास्त्री के अनुसार इस दिन पूर्वाभाद्रपद एवं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, परिघ एवं शिव योग का संयोग बन रहा है। सूर्य मकर राशि और चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित रहेगा। वसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी, श्री पंचमी एवं वागेश्वरी जयंती के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन ज्ञान, विद्या और सृजन का प्रतीक माना जाता है। जम्मू में इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। विद्यार्थी अपनी पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की पूजा कर विद्यारंभ करते हैं, वहीं कलाकार, लेखक और संगीतकार अपने उपकरणों की पूजा कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेते हैं। व्यापारी वर्ग लक्ष्मी-नारायण की पूजा कर समृद्धि की कामना करता है।

हालांकि दिन को अत्यंत शुभ बताया गया है, लेकिन ज्योतिषाचार्य ने स्पष्ट किया कि शुक्र अस्त होने के कारण विवाह, गृह प्रवेश, वाहन खरीद और नया व्यवसाय शुरू करने जैसे मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। इसके बावजूद विद्यारंभ, पूजा-पाठ, दान और धार्मिक अनुष्ठान पूरे दिन किए जा सकते हैं। वसंत पंचमी के अवसर पर जम्मू के मथवार क्षेत्र में बाबा बल्लो जी देव स्थान पर लगने वाला पारंपरिक मेला भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। पीले वस्त्र धारण करना, पीले फूलों से पूजा करना और जरूरतमंदों को दान देना इस पर्व की प्रमुख परंपराओं में शामिल है। महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि वसंत पंचमी ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है। इस दिन सच्चे मन से माँ सरस्वती की उपासना करने से बुद्धि, विवेक और जीवन में सही दिशा प्राप्त होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story