’रन फॉर आयुर्वेद’ थीम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
कठुआ 26 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी 29 अक्टूबर को पूरे भारत में 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इस संबंध में निदेशक आयुष जम्मू-कश्मीर डॉ. मोहन सिंह ने एक कैलेंडर जारी किया है।
भारत सरकार के आयुष विभाग ने 9वें आयुर्वेद दिवस 2024 की शुरुआत से पहले की जाने वाली गतिविधियों का एक कैलेंडर जारी किया है। इस संबंध में एक कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर शनिवार को जिला कठुआ के सभी ब्लॉकों में ’रन फॉर आयुर्वेद’ थीम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला आयुष अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय कठुआ में आयोजित किया गया। रन फॉर आयुर्वेद गतिविधि डीएओ कार्यालय कठुआ से शुरू हुई और वहीं समाप्त हुई जहां से इसे शुरू किया गया था। उक्त कार्यक्रम में आयुष विभाग के समस्त स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। एएचडब्ल्यूसी मड़ापट्टी ब्लॉक बसोहली ने एक बाइक रैली का आयोजन किया। इसी प्रकार ब्लॉक बिलावर, ब्लॉक हीरानगर, ब्लॉक बनी में संबंधित आयुष कर्मचारियों द्वारा ऐसी रैलियां आयोजित की गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।