शिवसेना हिंदुस्तान ने उधमपुर और चेनानी के जंगलों में लगी आग पर तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया
जम्मू, 17 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी के नेतृत्व में शिवसेना हिंदुस्तान ने उधमपुर और चेनानी के जंगलों में लगी भीषण आग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केसरी ने बताया कि जंगल के बड़े हिस्से में आग लगी हुई है, जिसकी लपटें आधे किलोमीटर तक फैली हुई हैं और उन्हें बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह कुछ ही दिनों में उनके घरों तक पहुंच सकती है। मुख्य रूप से गरीब, कृषक समुदायों को अपने घर और फसलें खोने का खतरा है, जो उनकी आजीविका के लिए महत्वपूर्ण हैं।
केसरी ने सरकार से वन संरक्षण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और राज्यपाल से आग के कारणों की जांच करने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग के कुछ अंदरूनी लोग अवैध कटाई में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद वे अपने काम को छिपाने के लिए जंगलों में आग लगा सकते हैं। आग बुझाने और विभागों के भीतर भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। सम्मेलन में मौजूद प्रमुख सदस्यों में बलवंत फौजी और संजीव शर्मा शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।