जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करने का आग्रह

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करने का आग्रह


जम्मू, 14 जुलाई (हि.स.)। सांसद गुलाम अली खटाना ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जल जीवन मिशन (जेजेएम) और सौभाग्य योजनाओं को जम्मू-कश्मीर के शेष सुदूर इलाकों तक विस्तारित करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं का उद्देश्य सुरक्षित पेयजल और सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्रदान करना है।

खटाना ने रियासी के गुलाबगढ़, किश्तवाड़ के मारवाह सब डिवीजन और रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ के कुछ हिस्सों जैसे क्षेत्रों में कवरेज की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए इन योजनाओं के महत्व पर जोर दिया और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए उपराज्यपाल सिन्हा के जनसंपर्क कार्यक्रम की सराहना की।

सांसद की अपील केंद्र सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण से मेल खाती है और इसका उद्देश्य पूरे केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story