22 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाने का आग्रह
जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की है, जिसमें उनसे 22 जनवरी को दिवाली के समान राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाने का आग्रह किया गया है। यह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह के अनुरूप है, जो पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। कविंद्र ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान यह आह्वान किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 14 से 22 जनवरी तक स्थानीय मंदिरों में सफाई अभियान शुरू करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह हमारे देश के इतिहास में एक मार्मिक क्षण है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।