पीटीटीआई विजयपुर में अप्पर क्लास कोर्स प्रशिक्षण सम्पन्न, 379 एएसआई ने पूरा किया कोर्स

WhatsApp Channel Join Now
पीटीटीआई विजयपुर में अप्पर क्लास कोर्स प्रशिक्षण सम्पन्न, 379 एएसआई ने पूरा किया कोर्स


जम्मू, 10 जून (हि.स.)। पुलिस टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (पीटीटीआई) विजयपुर में तीन महीने का अप्पर क्लास कोर्स सम्पन्न हुआ जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के कार्यकारी कैडर और विभिन्न इकाइयों/विंग्स से आए 379 सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) ने भाग लिया। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के प्रिंसिपल, रणजीत सिंह संभ्याल ने की। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और उन्हें उनके तैनाती स्थलों पर और अधिक उत्साह, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समापन से एक दिन पूर्व 9 जून को प्रशिक्षुओं और स्टाफ के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और बड़ा खाना (डिनर) का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुति, देशभक्ति गीत और लोक नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक आयाम देखने को मिले। इस आयोजन में संस्थान के सभी स्टाफ, प्रशिक्षु और स्थानीय समुदाय के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के भीतर एकता, भाईचारा और संस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस आयोजन को यादगार बनाया। पीटीटीआई विजयपुर का यह प्रयास न केवल प्रशिक्षण के औपचारिक पहलुओं को मजबूत करता है, बल्कि मानविक और सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story