कश्मीर कनाल से अज्ञात युवक का शव बरामद, शव को जीएमसी कठुआ के शव गृह में रखा

WhatsApp Channel Join Now


कठुआ, 17 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में स्थित कश्मीर कनाल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और उसे जीएमसी कठुआ ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा है।

जानकारी के अनुसार लखनपुर में बसोली मोड़ के समीप कश्मीर कनाल में एक अज्ञात युवक का शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। जिसके बाद युवक को जीएमसी कठुआ ले जाएगा। जिसे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। फिलहाल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक किसी ट्रक का चालक या सह चालक हो सकता है जो नहाने के लिए नहर में गया होगा और पानी में डूब गया। गौरतलब है कि इस कश्मीर कनाल में इससे पहले भी कई चालकों एवं सहचालकों की डूबने से मृत्यु हुई है। क्योंकि ज्यादातर ट्रक चालक लखनपुर में गाड़ियों को पास करवाने के लिए कुछ देर वहां पर रुकते हैं। इसी बीच कई बार चालक सहचालक लखनपुर के बीचो-बीच निकलने वाली कश्मीर कनाल में नहाते धोते भी हैं। हालांकि नहर के किनारे जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड साइन भी लगाए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग नहर में नहाने से बाज नहीं आते हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Share this story