शोपियां के जैनापोरा से एक अज्ञात शव बरामद
श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। शोपियां जिले के जैनापोरा के वदुना इलाके में शुक्रवार को एक अज्ञात शव मिला है। माना जा रहा है कि मृतक गैर स्थानीय है।
अधिकारियों ने बताया गया है कि कुछ राहगीरों ने वदुना मेलहूरा इलाके में शव देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा कि मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान हैं और जाहिर तौर पर यह किसी गैर-स्थानीय व्यक्ति का लग रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।