पानी निकासी ना होने से अंडरपास में बारिश का पानी भरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

WhatsApp Channel Join Now
पानी निकासी ना होने से अंडरपास में बारिश का पानी भरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


कठुआ, 01 अगस्त (हि.स.)। रेलवे अंडरपास में पानी की उचित निकासी न होने की वजह से हटली की और जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हटली मोड़ से मेहताबपुर, कलसपुर, मरोली औद्योगिक क्षेत्र, हटली सहित दर्जनों गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास में पानी की उचित निकासी न होने की वजह से अंडरपास में पानी भर गया। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ जबकि राहगीरों को अंडरपास के उपर रेल पटरी से होकर गुजरना पड़ा।

इसी मार्ग पर करीब दर्शन गांव है जिनका एकमात्र यही रास्ता है और इससे लोगों की मुश्किलें बड़ी है। बरसात अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है, मात्र एक बारिश में ही अंडरपास में पानी और कीचड़ भर गया है। जिससे राहगीरों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बन चुकी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मरोली में स्थित एक निजी पेपर इकाई में ओवरलोड़ वाहन भूसा लेकर जाते हैं और अंडरपास से गुजरते समय भूसा गिर जाता है इसकी वजह से पानी निकासी बाधित हो जाती है। वही रेलवे की ओर से भी अंडरपास में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से मात्र एक-दो घंटे में होने वाली बारिश से अंडरपास में पानी भर जाता है आने जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और रेलवे विभाग को भी अपील की है की हटली मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध किया जाए, ताकि बरसात के मौसम में कोई बड़ा हादसा ना हो, क्योंकि पानी की निकासी न होने की वजह से वहां पर 5 से 6 फीट पानी अंडरपास में भर जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी मार्ग से स्कूल वाहन भी गुजरते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story