एसएमवीडी ट्रैक पर बिना पंजीकृत पोनी कार्ड के काम करने पर शबीर अहमद पर मामला दर्ज
जम्मू,, 06 जनवरी (हि.स.)। कटरा बान गंगा के क्षेत्राधिकार में एसएमवीडी ट्रैक पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने बाथिंग घाट-01, बन गंगा के पास एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच में उसका नाम शबीर अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी भागनी रावत तहसील भालवाल, जिला जम्मू बताया गया। पूछताछ में शबीर ने स्वीकार किया कि उसके पास कोई वैध पंजीकृत सेवा पाेनी कार्ड नहीं है और उसने यह मान लिया था कि उसकी जांच नहीं होगी। बिना अनुमति पंजीकरण के एसएमवीडी ट्रैक पर पोनी ऑपरेटर के रूप में काम करने के कारण उसने एसडीएम कटरा द्वारा जारी नोटिफिकेशन का उल्लंघन किया। इस पर पुलिस थाना कटरा में बीएनएस की धारा 223(ए) के तहत एफआईआर नंबर 04 2026 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

