शाहदरा शरीफ में उलेमा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया
जम्मू, 21 मई (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्षा डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने मंगलवार को राजौरी में शाहदरा शरीफ वक्फ इकाई में उलेमा सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन का आयोजन जम्मू एवं कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा किया गया था। इसमें पीर पंजाल क्षेत्र के प्रतिष्ठित धार्मिक विद्वानों ने भाग लिया। इस अवसर पर सूफी विचार के विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख धार्मिक अधिकारियों ने बात की। पूर्व सांसद चौधरी तालिब हुसैन और वक्फ प्रशासक राजौरी अब्दुल कयूम मीर भी उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि धर्म की सूफी आध्यात्मिक परंपराओं को युवा पीढ़ी तक प्रचारित करने की आवश्यकता है। डॉ अंद्राबी ने कहा कि इस्लाम के पैगंबर द्वारा सिखाई गई समावेशिता और सार्वभौमिक भाईचारे को उजागर करना होगा और लोगों के बीच फैलाना होगा। यह शांति के माहौल को मजबूत करने का तरीका है और यहाँ समृद्धि है। उन्होंने कहा कि हमारी भूमि के महान आध्यात्मिक प्रतीकों पर साहित्य नई पीढ़ी को उपलब्ध कराने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।