उधमपुर पुलिस ने रेहंबल में हेरोइन के साथ दो कुख्यात नशीले तस्करों को गिरफ्तार किया
उधमपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उधमपुर पुलिस ने रेहंबल में हेरोइन के साथ दो कुख्यात नशीले तस्करों को गिरफ्तार किया रेहंबल पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम काली माता मंदिर के पास नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान फलाटा की ओर से गढ़ी की तरफ आ रही एक वैगनआर पंजीकरण संख्या जेके14सी-9728 को रोका। जांच के दौरान वाहन में दो व्यक्ति सवार पाए गए।
पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मानिक ओबेरॉय पुत्र राजीव ओबेरॉय निवासी गढ़ी उधमपुर बताया जबकि यात्री ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र शाम लाल निवासी रेहंबल उधमपुर बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 4.23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपी बरामद पदार्थ के संबंध में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके।
रेहंबल पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत एफआईआर संख्या 008 2025 दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

