डॉ. निर्मल सिंह उधमपुर, जम्मू लोकसभा की चुनाव प्रबंधन बैठकों की अध्यक्षता की

डॉ. निर्मल सिंह उधमपुर, जम्मू लोकसभा की चुनाव प्रबंधन बैठकों की अध्यक्षता की
WhatsApp Channel Join Now
डॉ. निर्मल सिंह उधमपुर, जम्मू लोकसभा की चुनाव प्रबंधन बैठकों की अध्यक्षता की


जम्मू, 28 जनवरी (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री और पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के राज्य प्रभारी डॉ. निर्मल सिंह ने रविवार को उधमपुर और जम्मू लोकसभा चुनाव प्रबंधन से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दो बैठकों की अध्यक्षता की। डॉ. निर्मल सिंह ने जिला अध्यक्षों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संगठनात्मक कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा। उन्होंने 30 जनवरी को सभी लोकसभाओं के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन और तब तक चुनाव प्रबंधन समितियों का काम पूरा करने पर चर्चा की।

डॉ. निर्मल सिंह ने जिला अध्यक्षों से 15 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों की बैठकें करने को कहा, उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठकें 25 फरवरी तक पूरी कर लें, साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बूथ स्तर की सभी बैठकें भी पूरी कर ली जाएं। सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को भाजपा के मतदाताओं और समर्थकों से मिलना चाहिए ताकि पार्टी के पक्ष में उनकी लामबंदी से और अधिक लाभ उठाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story