गांदरबल सड़क दुर्घटना में दो सैनिक घायल
श्रीनगर, 27 नवंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में दो सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर ख्रानिहामा लार बाईपास पर तब हुई जब काफिले में शामिल सेना का एक वाहन पलट गया।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में दो सैनिकों को मामूली चोटें आईं हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।