अलग-अलग आग की घटनाओं में दो बैंड-सॉ मिल और दो आवासीय घर जलकर खाक
पुलवामा, 26 नवंबर (हि.स.)। पुलवामा जिले में अलग-अलग आग की घटनाओं में दो बैंड-सॉ मिल और दो आवासीय घर जलकर खाक हो गए हैं।
मंगलवार को अग्निशमन और आपातकालीन अधिकारियों ने बताया अवंतीपोरा के बारसू इलाके में एक आवासीय घर में बीती देर रात के बाद आग लग गई। आग तेजी से पास की दो बैंड-सॉ मिलों तक फैल गई जिससे काफी संपत्ति का नुकसान हुआ। घटना में एआर एंटरप्राइज और खांडे एंटरप्राइज से संबंधित दो बैंड-सॉ मिलों के साथ एक आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अतिरिक्त आग में दो लकड़ी के प्लानर और अनिर्दिष्ट मात्रा में लकड़ी के लट्ठे नष्ट हो गए। सूचना मिलने के बाद आग की लपटों को बुझाने के लिए अवंतीपोरा और पंपोर फायर स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अन्य आग की घटना में काकापोरा हतिवारा में एक दो मंजिला आवासीय घर जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि दाेनाें के संदभर् में मामले दर्ज कर लिये गए हैं और आग लगओ के कारणाें की जांच शुरू कर दी गई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।