पीडीडी के दो दिहाड़ी मजदूर एक बिजली के तार की चपेट में आने से घायल
पुंछ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरनकोट के सनाई इलाके में शुक्रवार को बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के दो दिहाड़ी मजदूर एक बिजली के तार की चपेट में आने से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बिजली विकास विभाग के दो दिहाड़ी मजदूर 11 केवी लाइन की मरम्मत कर रहे थे कि तभी उन्हें बिजली का झटका लगा और वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल सुरनकोट ले जाया गया, जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए जीएमसी राजौरी ले जाया गया।
घायलों की पहचान मोहम्मद फारूक (48) पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी पोथा और मोहम्मद खालिक (45) पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी सनाई के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद घायलों के परिवारों ने सनाई में पुंछ-जम्मू राजमार्ग को जाम कर दिया और बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।