14वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और हरियाणा सीए टीम रहीं विजेता

WhatsApp Channel Join Now
14वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए, वर्मा क्लब साहनेवाल और हरियाणा सीए टीम रहीं विजेता


कठुआ 23 दिसंबर (हि.स.)। 14वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के दूसरे दिन कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहला मैच वर्मा क्लब साहनेवाल और 6एएम ग्लैडिएटर्स हिसार के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच हरियाणा सीए और साभी इलेवन होशियारपुर के बीच खेला गया।

पहला मैच टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में खेला गया। वर्मा क्लब साहनेवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 6एएम ग्लैडिएटर्स की टीम 16.5 ओवर में मात्र 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शांतनु थे जिन्होंने 28 गेंदों में 3 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। संदीप ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए। 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने 6.3 ओवर में आसानी से 71 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें मनप्रीत ने 21 गेंदों में 3 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और अभिषेक ने 18 गेंदों में 3 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। इस तरह वर्मा क्लब साहनेवाल टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी शुभम राणा रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इसी प्रकार दूसरा मैच हरियाणा सीए टीम और होशियारपुर की साभी इलेवन टीम के बीच खेला गया। साभी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों का लक्ष्य रखा और 20 ओवर में ऑल आउट हो गई। टीम के मुख्य स्कोरर आदित्य यादव रहे, जिन्होंने 27 गेंदों में 3 चैकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। वहीं ध्रुब सिंह ने 19 गेंदों में 2 चैकों की मदद से 14 रन बनाए। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा सीए टीम ने आसानी से 15.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए। टीम के मुख्य स्कोरर शुभम लांबा रहे, जिन्होंने 32 गेंदों में 4 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं विपुल ने भी 18 गेंदों में 3 चैकों की मदद से 23 रन बनाए। इस तरह हरियाणा क्रिकेट अकादमी की टीम ने होशियारपुर की टीम को 5 विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया। इस मैच में शीर्ष स्कोरर शुभम लांबा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story