जम्मू-कश्मीर के डोडा में भालू के अलग-अलग हमलों में दो घायल
Dec 8, 2025, 13:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 8 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कश्तीगढ़ इलाके में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में एक जंगली भालू के हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, घायलों की पहचान रूबीना और मुनीर के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और भालू को वापस जंगल में भगाने में कामयाब रहे। दोनों को अस्पताल ले जाया गयाl
घटनाओं के बाद चिंतित ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग से आगे के हमलों को रोकने के लिए उपाय करने को कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

