बारामुला के राफियाबाद गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान, दो शैक्षणिक संस्थान बंद

बारामुला के राफियाबाद गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान, दो शैक्षणिक संस्थान बंद
WhatsApp Channel Join Now
बारामुला के राफियाबाद गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान, दो शैक्षणिक संस्थान बंद


सोपोर, 19 जून (हि.स.)। बारामुला जिले के राफियाबाद गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के मद्देनजर अधिकारियों ने बुधवार को दो शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी डिग्री कॉलेज हादीपोरा और पनाश संस्थान में आज कक्षाएं स्थगित रहेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विशिष्ट क्षेत्र में वर्तमान स्थिति को देखते हुए एहतियाती उपाय करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुबह इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है जिसके बाद यातायात भी डायवर्ट कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story