7.15 ग्राम चिट्टा और 620 ग्राम गांजे के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ, 03 जनवरी (हि.स.)। नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में नगरी और हटली पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में लगभग 7.15 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 620 ग्राम गांजे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्रथम घटना में एक विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने चक द्राब खान क्षेत्र में एक विशेष नाका/चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से 7.15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तस्कर की पहचान हनीफ अली पुत्र गुलाम नबी निवासी वार्ड 4 चक द्राब खान जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 04/2026 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच श्ुरू कर दी है।
इसी प्रकार दूसरे मामले में एक विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर प्रभारी पुलिस चैकी हटली के पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में और डीएसपी मुख्यालय कठुआ के रविंदर सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ संदीप सिंह चिब के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम ने एक विशेष नाका/चेकिंग के दौरान एक महिला को जांच के लिए रोका जो बरमोरा से एनएच44 की ओर पैदल जा रही थी। जांच के दौरान उसके पास 620 ग्राम गांजा बरामद किया गया। महिला तस्कर की पहचान शांति बिशिकर्मा पत्नी रामेश्वर विशिकर्मा निवासी गोदाम सारंगढ़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश मौजूदा पता कालीबाड़ी कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 03/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

