दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

गांदरबल, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को जड़ से खत्म करने के अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए मध्य कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने मंगलवार को खीरभवानी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दो मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें एक एमबीए छात्र भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान शौकत अहमद भट (बशीर अहमद भट का पुत्र) और समीर अहमद भट (एक सुशिक्षित एमबीए छात्र), (मोहम्मद मुजफ्फर भट का पुत्र) के रूप में की है। दोनों निवासी गांदरबल के बटविना में रहते हैं। विज्ञापन पुलिस ने बताया कि एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल (जम्मू-केपी) के निर्देश पर खीरभवानी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने तुल्लामुल्ला रोड पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास नियमित नाका चेकिंग के दौरान मारुति 800 गाड़ी को रोका जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ जिसे बाद में कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया। तदनुसार, खीरभवानी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 41/2025 दर्ज की गई है और नशीले पदार्थ के स्रोत और वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसे बाद में कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार जब्त कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story