सोपोर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, 7 ग्राम हिरोइन बरामद

WhatsApp Channel Join Now

सोपोर 21 अक्टूबर (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सोपोर में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।

एसडीपीओ सोपोर की देखरेख में एसएचओ पीएस सोपोर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन सोपोर की एक पुलिस पार्टी ने आदिपोरा क्रॉसिंग पर स्थापित एक नाके पर दो व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जुनैद अहमद मीर पुत्र गुलाम हसन मीर और रियाज अहमद पारा पुत्र मोहम्मद मकबूल पारा के रूप में हुई जो दोनों आदिपोरा सोपोर के निवासी हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 7 ग्राम हिरोइन बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story