शिक्षा शपथ कार्यक्रम-मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा शपथ कार्यक्रम-मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित


कठुआ, 23 जुलाई (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय सैड में मुख्य अध्यापिका सुषमा की अध्यक्षता में शिक्षा शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर दो दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापक गण द्वारा बच्चों को रुचि पूर्वक ढंग से पढ़ने के लिए कई तरह की गतिविधियां शामिल की गई। जिनमें शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी, जादुई पिटारा, शिक्षाप्रद कहानी बाचन और खेल खेल में पढ़ाई अधिक गतिविधियों को सभी अध्यापकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों के सामने बहुत ही रुचि पूर्वक ढंग से प्रस्तुत किया।

मुख्य अध्यापिका सुषमा ने इस अवसर पर बच्चों से पढ़ाई से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक जवाब दिया। मुख्य अध्यापिका सुषमा ने बताया कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य ही बच्चों का समग्र विकास करना, उन्हें बुनियादी शिक्षा प्रदान करना एवं उनमें पढ़ने लिखने और समझने के साथ ही गणितीय गणना में दक्षता हासिल करना जोकि उनके भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने में अध्यापकों की प्रमुख भूमिका होती है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी अध्यापक गण ने बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए फ्लैश कार्ड विभिन्न विषयों पर चार्ट एवं अलग-अलग गतिविधियां जिसमें मुख्ता हिंदी व अंग्रेजी के अक्षरों, स्वरों का ज्ञान, सप्ताह के दिन का पहिया, गणित की संख्या गणना और शिक्षाप्रद कहानियां को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story