डोडा में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण निदेशालय जम्मू के अंतर्गत संभागीय मृदा सर्वेक्षण योजना ने शनिवार को यहां एसडीएओ कार्यालय हॉल, प्रानू में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। जिले भर से 50 से अधिक किसानों और ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एचएडीपी परियोजना संख्या 19 के तहत स्थायी मृदा प्रबंधन प्रथाओं में जागरूकता और क्षमता निर्माण को बढ़ाना था। इसका शीर्षक था ‘योजना और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर मृदा और भूमि संसाधन सूचना प्रणाली (जेकेएसएलआरआई)’।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मनोज कुमार, मुख्य वैज्ञानिक आरएचआरएस भद्रवाह और अन्य अतिथियों द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतियां दी गईं। दो दिनों में स्थायी मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, मृदा के भौतिक गुण, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना और भूमि क्षमता वर्गीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। डॉ. मनोज कुमार, सुरेश कुमार खजूरिया, डॉ. नीरज रजवाल, हारून हुसैन और डॉ. आदिल रशीद सहित प्रसिद्ध संसाधन व्यक्तियों ने कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए आधुनिक और पारंपरिक मृदा स्वास्थ्य प्रथाओं पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जम्मू के कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कटोच ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए आधुनिक तकनीकों के साथ भारत की समृद्ध कृषि विरासत को सम्मिश्रित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर दिया कि दीर्घकालिक उत्पादकता और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए स्थायी मृदा प्रबंधन महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन से निपटने और पर्यावरण के अनुकूल कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने में मृदा स्वास्थ्य की भूमिका को भी रेखांकित किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में किसानों और विशेषज्ञों के बीच एक संवाद सत्र भी हुआ। प्रतिभागियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भागीदारी के प्रमाण पत्र और मृदा नमूना संग्रह किट वितरित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story