दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार
जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दशक से ज्यादा समय की तलाश के बाद दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि चांदीमढ़ गाँव निवासी बुर्जू पर 2013 में सुरनकोट पुलिस स्टेशन में रणबीर दंड संहिता की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया था जो किसी घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से उत्पात मचाने से संबंधित है। उन्होंने बताया कि वर्षों से लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी भूमिगत रहने में कामयाब रहा लेकिन आखिरकार मंगलवार को सुरनकोट पुलिस स्टेशन की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्यवाही के लिए सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे गुरसाई निवासी मोहम्मद रयाज़ को मेंढर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह 2017 में गुरसाई पुलिस स्टेशन में आरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था जो मुख्य रूप से आपराधिक अतिक्रमण, दंगा और चोट पहुँचाने से संबंधित था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

