अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बीएसएफ के दो कर्मियों की मौत
जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों की मौत हो गई, जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के निवासी एएसआई पुरुषोत्तम सिंह (58) की उस समय मौत हो गई जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर कठुआ जिले के राजबाग के पास उझ नहर में गिर गया। उन्होंने बताया कि सिंह कार चला रहे थे, जब जसरोटा से राजबाग जाते समय उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल दो बीएसएफ कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन पुरुषोत्तम सिंह तेज बहाव में बह गए और बाद में उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य दुर्घटना में बीएसएफ जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की तब मौत हो गई, जब उधमपुर जिले में चनैनी-नाशरी सुरंग के अंदर एक टैक्सी पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात शुक्ला छुट्टी पर झारखंड स्थित अपने घर जा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।