रामबन के सेरी बगना में बादल फटने से दो भाइयों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। रामबन जिले के सेरी बगना क्षेत्र में रविवार तड़के बादल फटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि बचाव टीमें मौके पर तुरंत रवाना की गईं। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि नुकसान के आकलन का काम जारी है।

मृतकों की पहचान मोहम्मद हनीफ के बेटे आकिब अहमद और साकिब अहमद, निवासी सेरी बगना, के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story