ट्रेन की छत पर तस्वीरें लेते समय बिजली का झटका लगने से दो लड़के घायल

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार को बडगाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत पर तस्वीरें लेते समय बिजली का झटका लगने से दो लड़के घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत पर तस्वीरें लेते समय बिजली के तार के संपर्क में आने से घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान महाराजपोरा बटमालू निवासी 16 वर्षीय शमीम अहमद डार के पुत्र रेयान अहमद और 20 वर्षीय महराजुद्दीन डार के पुत्र अरबाज अहमद डार के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अरबाज अहमद डार भी महाराजपोरा बटमालू निवासी हैं और उसकी हालत स्थिर है। दोनों का इलाज चल रहा है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story