तुलैल डीडीसी ने एमएलए गुरेज पर गरीबों को धमकाने का आरोप लगाया
जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)। बांदीपोरा में तुलैल के जिला विकास परिषद सदस्य और भाजपा गुरेज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजा अजाज खान ने एमएलए गुरेज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक कथित वायरल घोटाले वीडियो के बाद गरीब लोगों को मानहानि का केस दायर करने की धमकी दी।
मीडिया से बातचीत में खान ने बताया कि वीडियो में आरोप लगाने वाले व्यक्ति की पहचान वली मोहम्मद निवासी खाक बडगाम के रूप में हुई है। उन्होंने दावा किया कि चुनावित प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए लगभग 28 लोगों से लाखों रुपये लिए। राजा अजाज खान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और संबंधित व्यक्ति के बयान दर्ज कराने तथा एफआईआर दर्ज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और गुरेज व तुलैल के लोग इससे नाराज हैं। उन्होंने एमएलए गुरेज से पद से इस्तीफा देने और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की। इस मामले पर एमएलए गुरेज नजीर अहमद गुरेजी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

